
Incredible and stormy Prut river at Carpathian mountains, Jaremcze resort, Ukraine, Europe.
भारतवर्ष में प्रतिवर्ष बाढ़ आती है जिससे बड़े पैमाने पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नुकसान होता है पिछले दिनों से लगातार कई राज्यों में बाढ़ आ रही है जिससे आम जनमानस का जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है, आखिर इसके पीछे वजह क्या है क्या आपने कभी सोचा कि इसके पीछे कारण क्या है इसके पीछे मुख्य कारण है वह यह है कि वर्षा ऋतु आने से पहले या मानसून आने के पहले आपकी नदियों, नहरों, नालों, बम्बा, राजबहो आदि से सिल्ट अर्थात गाद का न निकाला जाना ही सबसे बड़ी समस्या है |
यदि समय से नदियों, नहरों, नालों, राजबहों आदि से गाद अर्थात सिल्ट निकाल दी जाती तो पानी के बहाव में कोई रूकावट नहीं आती तो फ़िर पानी की धारा आपने मार्ग से अवरूद्ध नहीं होती , जब पानी की धारा आपने मार्ग से अवरूद्ध नहीं होगी तो बाढ़ आने की संभावना बहुत कम हो जाती है क्योंकि प्रकृति से चाहें जितना भी पानी वर्षे वह सब नदी नहरों नालों राजबहों के मार्ग से सीधे निकलते हुए समुद्र में जा गिरता है।
बाढ़ आने के पीछे एक और कारण है वह जनमानस में जनजागरूकता की कमी , मार्च माह से लेकर जून माह तक जब नदियों, नहरों नालों राजबहों आदि में पानी का स्तर कम हो जाता है या पानी सूख जाता है तब वहां के स्थानीय लोग संबंधित जिला अधिकारी को या संबंधित जिला सिंचाई विभाग के अधिकारियों को, या संबंधित सिंचाई मंत्री को या संबंधित प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पोस्ट करके या ज्ञापन सौंप कर या मीडिया के द्वारा या सोशल मीडिया के माध्यम से शासन/प्रशासन तक अपनी बात पहुंचा कर समय से नदियों, नहरों नालों बम्बों राजबाहों आदि की गाद अर्थात सिल्ट निकलवाए, जिससे वर्षा का पानी आपने मूलधारा के रास्ते निकल जायेगा और बाढ़ आने की सम्भावना कम हो जायेगी।
जब किसी देश के नागरिक सचेत होते हैं तभी वह देश समृद्ध होता है